स्टाफ की कमी से करना पड़ता है दिक्कत का सामना .. डॉ राकेश सिंह

शहडोल-( अखिलेश द्विवेदी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरहा में डॉक्टर राकेश सिंह द्वारा बताया गया हमारे अस्पताल में सब सुविधा उपलब्ध है पर स्टाफ की कमी से दिक्कत का सामना करना पड़ता है अगर स्टाफ बढ़ा दिए जाए तो और भी अच्छे से मरीजों का इलाज हो सकेगा डॉ राकेश सिंह ने बताया की हमारे यहां रोजाना पचास से साठ मरीज आते हैं और हम से जितना बनता है उतनी उनको सुविधाएं देते हैं अब यह देखते हैं की स्वास्थ्य विभाग का ध्यान कब तक में इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाता है