अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, एक जख्मी

नोएडा, 20 अक्टूबर (भाषा) थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 के पास रविवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि तीनों की कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सिद्धार्थ शर्मा एवं अजय के रूप में हुई है जबकि भुरन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही थाना साईट-5 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में डम्पर की चपेट में आने से इंद्रजीत कुमार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS