उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। बुर्काधारी एक महिला रविवार शाम को सेक्टर 15ए स्थित उनके कॉरपोरेट हाउस पहुंची और गार्ड को धमकी भरा पत्र पकड़ाकर लौट गई। पत्र देने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाम 5 बजे की है घटना
अमित जानी की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया कि रविवार शाम करीब 5 बजे वह सेक्टर-15ए में स्थित कॉरपोरेट टावर में बैठे थे। इसी दौरान ऑटो से एक बुर्काधारी महिला वहां पहुंची और गेट पर आकर बेल बजाई। बेल सुनकर गार्ड ने मेन गेट खोला तो महिला ने उसे एक लिफाफा दिया और कहा कि इसे अमित जानी को दे देना। इसके बाद महिला तुरंत ऑटो में बैठकर वहां से चली गई।
क्या लिखा था पत्र में
पत्र में लिखा था कि कमलेश तिवारी के बाद अब अगला नंबर उसका है। योगी की छाती पर चढ़कर कमलेश को मारा था, अब मोदी की छाती पर चढ़कर तुझे मारेंगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गार्ड और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि अमित जानी की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS