प्रयागराज: धर्म विशेष के खिलाफ की आपत्तिजनक पोस्ट, जिम संचालक पर मुकदमा

प्रयागराज
प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एक धर्म विशेष के खिलाफ पर टिप्पणी करने के मामले में जिम संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले शख्स का आरोप है कि जिम संचालक मनीष सिंह ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की है। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

एफआईआर में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के कारण संप्रदायों के बीच भावनाएं भड़कने और शांति व्यवस्था को खतरा हो सकता है, ऐसे में इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जिस शख्स के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज की है, वह जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है।

डीजीपी ने भी दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि रविवार को ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने अधिकारियों को एक गाइडलाइन जारी करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। डीजीपी ने भड़काऊ पोस्ट या कॉमेंट करने वाले तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैँ।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS