रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में गांधी संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने यहां अमेठी के लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। केंद्रीय मंत्री ने यहां के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गांधी संकल्प यात्रा के क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ झाडू़ लगाया। इस दौरान स्मृति इरानी ने कहा कि स्वच्छता गांधी जी का संकल्प था और इस संकल्प को हम पूरा करने का काम कर रहे हैं।
स्मृति ने कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि गांवों का उत्थान हो एवं देश से गरीबी और भुखमरी का नाश हो। बीजेपी गांधी जी के संकल्प और सपने को साकार करने में जुटी है। प्रधानमंत्री खुद सफाई कर रहे है। इसलिए हमें भी इस कार्य के लिए आगे आना होगा। स्मृति इरानी ने पदयात्रा के दौरान निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से सफाई अभियान शुरू किया।
कमलेश तिवारी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया से इनकार
इसके अलावा उन्होंने जिले के सोहरत सिंह गांव में बने दुर्गा मंदिर परिसर में पौध रोपण किया। अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कई स्थानों पर रूक कर लोगों की समस्याएं सुनी। हालांकि स्मृति से जब कमलेश तिवारी हत्याकाण्ड को लेकर सवाल किये गये, तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इंकार किया। पत्रकारों के सवाल पूछने पर स्मृति ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, ऐसे में इस मुद्दे पर बोलना ठीक नहीं है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS