उत्तर प्रदेश के बहराइच में ना मिलने के कारण का मामला सामने आया है। बताया गया है कि एक लाख रुपये दहेज ना मिलने के कारण महिला को उसके दो बच्चों समेत उसके ससुराल से भगा दिया गया। पुलिस ने महिला के पति समेत सात के खिलाफ कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नानपारा कोतवाली के दर्जियनपुरवा निवासी रेशमा पुत्री मकबूल की शादी अरसा पूर्व मुर्तिजापुर कटघरा निवासी इसरायल पुत्र मुनव्वर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रेशमा को कम दहेज का ताना देकर प्रताड़ित किया जा रहा था। रेशमा को एक बेटा और दो बेटियां हुई। कुछ वर्ष से रेशमा के ससुराल वालों की ओर से इसरायल को कारोबार कराने के लिए रेशमा पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह मायके से दहेज के रूप में एक लाख रुपये ले आए। इसी को लेकर रेशमा को कर उत्पीड़न किया जा रहा था।
रेशमा ने मायके की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए नगदी मिलने से असमर्थता जताई थी। जिस पर 14 अक्तूबर को रेशमा को पति ने मारापीटा। यही नहीं उसी समय तीन तलाक देकर घर से दो बच्चों सहित भगा दिया। इसके अलावा बेटी शमीना को जबरन छीन लिया। पीड़िता ने एक बेटे और एक बेटी के साथ मायके में पिता के घर पनाह ली। पीड़िता ने कोतवाली में पति सहित सात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नानपारा कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहकीकात की जा रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS