बिलासपुर ,कठोर फिल्म ने पहले ही दिन रच दिया इतिहास सुबह 6:00 बजे से ही बिलासपुर के सत्यम सिनेमा में दर्शकों का तांता लगा रहा इस फिल्म ने एक इतिहास बना दिया पहले ही दिन 24 घंटे में लगातार 8 खेल में फिल्म चली इस फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ वासियों में बहुत जम कर रुझान था और जब फिल्म के अभिनेता अखिलेश पांडे ने फिल्म को लगातार 8 खेल में चलाने की बात की तब उनके निर्माता रवि शुक्ला ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लगातार आठ खेल चलाइए और जब फिल्म लगातार आठ खेल चली तब अखिलेश ने सभी खेलों में दर्शकों से फिल्म के बारे में बातचीत की और उनकी राय फिल्म के बारे में जानी फिल्म कठोर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल
रहा है साथ ही अखिलेश ने बताया की फिल्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा अखिलेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सभी चाहने वाले लोगों को दिया है जिन्होंने उन्हें इतने बड़े कार्य में मदद की और हमेशा उनके लिए खड़े रहते हैं फिल्म के निर्देशक करण कश्यप जिनका के नाम पहले ही गिनीज बुक में है उनकी फिल्म कठोर भी गिनीज बुक में जा सकती है फिल्म की तारीफ दर्शकों ने खूब कि है इस फिल्म को देखने के लिए ना सिर्फ बिलासपुर के कलेक्टर व एसपी गए बल्कि डोंगरगांव से उपायुक्त रूपेश पांडे विशेष रूप से बिलासपुर पहुंचे और उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा की वह आज तक इस तरह की कहानी वाली फिल्म नहीं देखे हैं और वह बहुत उत्साहित थे फिल्म देखने के लिए इसलिए वह डोंगरगांव से बिलासपुर पहुंच गए फिल्म में सभी अभिनेताओं मैं अपनी अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है और अभिनेत्रियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन बहुत खूब किया है और जैसा कि अखिलेश कहां करते थे कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगी वैसे ही यह फिल्म प्रदर्शन कर रही है