नवयुवक मण्डल एवं प्रारंभ नई सुबह का, के द्वारा पाली द्वारा सामूहिक दीपोत्सव का कार्यक्रम कल


बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता) – सम्प्रदायिक, सद्भावना एवं आपसी सौहार्द का संदेश जन जन तक पहुचाने हेतु नव युवक मण्डल पाली तथा प्रारंभ नई सुबह का , के द्वारा दीपावली के अवसर पर सामूहिक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध विरासिनी मंदिर परिसर में किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर में आरती के पश्चात आयोजित किया जाएगा। नगरवासियो से दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।