रायपुर-साहू समाज रायपुर इकाई द्वारा हुलास साहू के द्वारा किये गए समाजिक कार्यो एवं समाज हितैसी भावनाओं और समाज के प्रगति जागरूकता एवं निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संयोजक राष्ट्रीय साहू युवा विकास छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा के द्वारा हुलास साहू को जिला सह संयोजक रायपुर और लखन साहू जी को जिला सह संगठन सचिन नियुक्त किया गया है उनकी इस नियुक्ति पर किसान नेता जागेश्वर साहू, डॉ रोशन साहू, , खुमान साहू, ब्यास साहू, रमेश साहू, बद्री साहू, त्रविन साहू, हिमेश साहू, दुष्यंत साहू, रोहित साहू, गुलशन साहू, चंद्रप्रकाश साहू, पिंटू साहू, नेतराम साहू और साहू समाज महिला इकाई से सीमा साहू, देवकुमार साहू, त्रिवेणी साहू, तुलसी साहू, दानी साहू, संध्या साहू, उषा साहू, दीपिका साहू, राजकुमारी साहू, चांदनी साहू सहित भारी संख्या में साहू समाज के लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं दी