पिंक टेस्ट जीत विराट ने याद किया गांगुली का जमाना

कोलकाता
भारत ने अपने पहले में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हरा दिया। टीम की इस जीत में विराट के शतक के अलावा तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस टेस्ट 19 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान टीम के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। इस जीत के बाद विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के जमाने को भी याद किया। उन्होंने कहा कि यह परंपरा दादा (सौरभ गांगुली) ने शुरू की थी, जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं।

दरअसल विराट से यहां भारतीय फास्ट बोलरों द्वारा करारे बाउंसर्स को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर विराट ने कहा, ‘हमारा एक मंत्र है कि हमें खुद को मैदान में स्थापित करना है। हम सभी जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट मानसिक लड़ाई है। मेरा मतलब है कि पहले कोई भी बल्लेबाजों को चोटिल करना नहीं चाहता था। यह सिर्फ इतना ही होता था कि हम बल्लेबाजों के जेहन में घुस जाएं और उन्हें आउट करें और ऐसा ही हुआ।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘लेकिन अब हमने खड़ा होना सीख लिया है। यह सबकुछ दादा (सौरभ गांगुली) के जमाने में शुरू हुआ था, जिसे हम अब आगे बढ़ा रहे हैं। अब हमारा बोलिंग गुट बेखौफ है और उन्हें अपने ऊपर भरपूर विश्वास है। वह किसी भी बल्लेबाज के सामने खेलने को तैयार हैं। हमने बीते 3 से 4 साल में जो भी मेहनत की है अब हम उसका फल काट रहे हैं। जब एक टीम तैयार हो रही होती है, तब बहुत कुछ कहने की जरूरत होती है। अब हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें बिल्कुल क्या करना है।


इस मौके पर कप्तान विराट कोहली ने इडन गार्डेंस के मैदान पर जुटी दर्शकों की भारी भीड़ की भी तारीफ की। विराट ने कहा कि आज हमें उम्मीद नहीं थी कि यहां इतने लोग मैच देखने आएंगे क्योंकि हम यह मैच करीब-करीब जीत ही चुके हैं। लेकिन भारतीय टीम की जीत का गवाह बनने के लिए यहां भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं।

इस मौके पर विराट ने भारत में टेस्ट केंद्र बनाने की बात को फिर दोहराते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह (लोगों का टेस्ट देखने आना) एक अच्छा उदाहरण सेट करता है और मेरी बात को साबित करता है, जो मैंने टेस्ट सेंटर्स को लेकर कही थी… अगर हम इस दिशा में आगे बढ़ते हैं तो यह एक अच्छा कदम है।’

Source: Sports