प्रधानमंत्री ने सत्ता संभालने के बाद से ही ‘नया पाकिस्तान’ बनाने को लेकर दलील दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नौकरशाहों से अपनी ‘पुरानी सोच बदलने’ को कहा है कि नए पाकिस्तान में पुरानी व्यवस्था नहीं चलेगी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इमरान ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में सक्षम नौकरशाही की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने नौकरशाहों को निर्देश दिया कि वे गुण-दोष के आधार पर अपना काम करें।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने शनिवार को यहां नौकरशाहों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें अपनी पुरानी सोच बदलनी होगी। नए पाकिस्तान में पुरानी व्यवस्था नहीं चलेगी।’ उन्होंने नौकरशाही में भारी फेरबदल के एक दिन बाद यह बात कही।
नौकरीशाही में फेरबदल के तहत कम से कम 134 शीर्ष अधिकारियों को बदला गया था।
इमरान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शासन और विधि व्यवस्था में सुधार का आह्वान किया। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार मामले में शीर्ष अदालत के फैसले पर इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने संक्षिप्त आदेश में उनकी सरकार की कानूनी टीम की आलोचना नहीं की। उन्होंने कहा, ‘वह मामला अब सुलझ चुका है। मैं इस पर और कुछ नहीं बोलना चाहता।’
उल्लेखनीय है कि चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल बाजवा का कार्यकाल छह महीने बढ़ाने की अनुमति दे दी थी। हालांकि, उन्होंने अप्रत्यक्ष हमला बोलते हुए कहा था कि जब हमने संविधान के तहत काम करने की बात की, तो हमें भारत का जासूस बता दिया गया।
Source: International