‘गुड न्यूज़’ के इस गाने के ऑरिजनल हुक लाइन की बात करें तो यह सालों पहले सुखबीर के गाने ‘सौदा खरा खरा’ से ही लिया गया है, जिसमें बिपाशा बसु नजर आई थीं। इस नए गाने में भी कियारा, दिलजीत और अक्षय के साथ सुखबीर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। यकीनन गाने का जोश देखकर कहा जा सकता है कि अब आनेवाली शादियों के मौके पर बजाया जाने वाला यह पॉप्युलर सॉन्ग साबित होने वाला है। इस गाने में अक्षय कुमार घोड़ी पर नागिन डांस करते आपको नजर आएंगे। इस गाने को गाया है दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनि भानुशाली ने, जबकि गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।
इस गाने में अक्षय, कियारा और डिलजीत की एनर्जी लाजवाब है और सुखबीर के भांगड़ा का तड़का समझिए सोने पे सुहागा।
राज मेहता निर्देशित यह फिल्म इसी महीने के अंत में 27 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म दो ऐसे कपल की कहानी है, जो आईवीएफ तकनीक से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके स्पर्म्स एक्सचेंज हो गए। फिल्म कॉमिडी और मस्ती से भरपूर है।
Source: Entertainment