दिवाली 2021 पर रिलीज हो सकती है अजय देवगन स्‍टारर कॉमिडी फिल्‍म 'गोलमाल 5'

ऐक्‍टर के फैंस उनकी आने वाली फिल्‍म ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उनकी सुपरहिट फ्रैंचाइज ‘गोलमाल’ से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। इसे जानने के बाद फैंस और भी ज्‍यादा एक्‍साइटेड हो जाएंगे।

दरअसल, दिवाली 2021 पर डायरेक्‍टर की फिल्‍म ” सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन यह एक फैमिली एंटरटेनर है और इससे पहले ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’, ‘गोलमाल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ भी दिवाली के ही मौके पर रिलीज हुई थीं, ऐसे में कहा जा रहा है कि 5वां पार्ट भी इसी दिन दर्शकों के बीच आ सकता है।

गौरतलब है कि पिछली बार दिवाली के ही मौके पर रिलीज होने से ‘गोलमाल अगेन’ को फेस्टिवल रिलीज का फायदा मिला था और इसने 200 करोड़ तक की कमाई बॉक्‍स ऑफिस पर की थी। बात करें फिल्‍म के 5वें इंस्‍टॉलमेंट की तो फैंस लंबे वक्‍त से इसका इंतजार कर रहे हैं।

रोहित ने अपनी फिल्‍म सिंबा के गाने ‘आंख मारे’ में भी गोलमाल की स्‍टारकास्‍ट से कैमियो कराया था। इसके बाद से ही ‘गोलमाल 5’ के संकेत मिलने लगे थे। गाने में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े जैसे ऐक्‍टर्स नजर आए थे।

अगर ‘गोलमाल 5’ दिवाली पर रिलीज होती है तो यह संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ और दीपिका पादुकोण स्‍टारर ‘महाभारत’ से क्‍लैश कर सकती है। फिलहाल, रोहित शेट्टी फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ में बिजी हैं जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड ऐक्‍टर्स के तौर पर नजर आएंगे।

Source: Entertainment