दो हफ्ते में बनने वाला था पिता, 4 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोप में पकड़ा गया

इंदौर
दो हफ्तों में ही पिता बनने वाले एक शादीशुदा शख्स को के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना इंदौर के महू की है। आरोपी अंकित विजयवर्गीय (28) एक बिजनसमैन का बेरोजगार बेटा है। माना जा रहा है कि वह सीरियल यौन अपराधी है। पुलिस ने बताया कि 2 दिसंबर को एक पुल से नीचे माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को उसने उठा लिया और रेप करने के दौरान उसकी चीखें रोकने के लिए मुंह दबा लिया जिससे बच्ची की मौत हो गई।

अडिशनल डीजीपी वरुण कपूर ने बताया, ‘अपराध को अंजाम देने के बाद वह अपनी गर्भवती पत्नी के पास आया और पुलिस की गतिविधि पर भी नजर रखे हुए था।’ एडीजी ने बताया, ‘हमें संदेह है कि शंकर खिलौना गार्डन निवासी अंकित विजयवर्गीय एक सीरियल यौन अपराधी है लेकिन उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। पिछले साल रेलवे स्टेशन के पास 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप करने की कोशिश पर उसे कुछ रिक्शाचालकों ने पीटा था लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।’

पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें उन्हें दो शॉट में अंकित दिखाई दिया। एक फुटेज में अंकित बच्ची को उठाकर ले जाता दिखा। इसके बाद पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एडीजी ने बताया, ‘इस दौरान उसने अपना अपराध कबूला। अपराध वाली जगह से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।’

Source: Madhyapradesh