सूडान: UP-बिहार और TN के लोग आए चपेट में

खार्तूम
सूडान की राजधानी खार्तूम में चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने की एक फैक्‍ट्री में एलपीजी टैंकर में हुए धमाके में घायल या लापता भारतीय लोगों में से अधिकतर तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। अधिकारी उन 18 भारतीयों के बारे में पता लगा रहे हैं जिनकी इस हादसे में मौत हुई है। भारतीय दूतावास ने उन भारतीयों की एक विस्तृत सूची जारी की है जो हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती हैं, बच गए हैं अथवा लापता हैं।

यह हादसा खार्तूम के बाहरी इलाके में स्थित सीला सेरामिक फैक्‍ट्री में मंगलवार को हुआ था जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 130 अन्य घायल हो गए। गौरतलब है कि हादसे में मारे गए लोगों में 18 भारतीय हैं जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे के बाद सात भारतीय अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जिनमें से चार की स्थिति नाजुक है और 16 लापता हैं । पीड़ितों में छह तमिलनाडु से, पांच बिहार से, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से चार-चार, हरियाणा से दो जबकि दिल्ली और गुजरात के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

जो अस्पताल में भर्ती हैं उनमें से जय कुमार, बुबलां और मोहम्मद सलीम तमिलनाडु से हैं जबकि रविंदर सिंह और सुरेंद्र कुमार राजस्थान से हैं। अधिकारी ने बताया कि बिहार के नीरज कुमार की अस्पताल में मौत हो गई। लापता लागों की पहचान तमिलनाडु के राम कृष्ण, राज शेखर और वेंकट चलम, बिहार के राम कुमार, अमित तिवारी और नीतीश कुमार मिश्र, उत्तर प्रदेश के जीशान खान, मोहित एवं प्रदीप वर्मा, राजस्थान के भजन लाल एवं जयदीप, हरियाणा के पवन और प्रदीप, दिल्ली के इंतजार खान और गुजरात के बहादुर के रूप में की गई है।

काम करने वाले कर्मचारियों में 60 भारतीय थे
भारतीय दूतावास ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘लापता लोगों में से कुछ मृतकों की सूची में हो सकते हैं, जो हमें नहीं मिली है क्योंकि शव के बुरी तरह से जल जाने के कारण पहचान होना संभव नहीं है।’ घटना पर शोक जताते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि फैक्‍ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में 60 भारतीय थे। उन्होंने कहा कि उनमें से 53 के बारे में यह माना जाता है कि वह घटना के समय फैक्‍ट्री और आवासीय इलाकों में मौजूद थे।

दूतावासकर्मी मौके पर मौजूद
विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमारे पास भारतीय कर्मचारियों के हताहत होने की दुखद सूचना है और हम संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ घायलों को अल अमाल अस्पताल, ओमदुर्मान टीचिंग अस्पताल और इब्राहिम मलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि खारतूम स्थित भारतीय दूतावास लगातार फैक्‍ट्री प्रबंधन के संपर्क में है और दूतावासकर्मी मौके पर मौजूद हैं । विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम लोग सूडान के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि मृतकों की जल्द पहचान हो सके।’ घटना में जीवित बचे कुल 34 भारतीयों को सलूमी सेरामिक्स फैक्‍ट्री के आवासीय परिसर में रखा गया है।

Source: International