US-भारत के बीच रक्षा संबंध बढ़ाएंगे : पेंटागन अधिकारी

वॉशिंगटन
पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को सांसदों से कहा कि अमेरिका भारत के साथ बड़ी रक्षा साझेदारी में यकीन रखता है। दोनों देशों की रक्षा दृष्टि साझी हो इसके लिए कटिबद्ध है और वह इस महीने होने वाले ‘2+2’ मंत्रीस्तरीय वार्ता के दौर को आगे बढ़ाएगा। भारत और अमेरिका 18 दिसंबर को वाशिंगटन में दूसरे दौर का ‘2+2’ वार्ता करेंगे जिसमें दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे।

इस वार्ता का पहला दौर इस साल सितंबर में नई दिल्ली में हुआ था। यह विशेष वार्ता ढांचा रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक के मोर्चे पर दोनों देशों के बीच बढ़ती घनिष्ठता का द्योतक है। नीतिगत मामलों से जुड़े रक्षा उपमंत्री जॉन सी रूड ने कहा, ‘भारत के साथ हम बड़ी रक्षा साझेदारी के लिए कटिबद्ध हैं जिसे हम वाशिंगटन में 18 दिसंबर को ‘2+2’ मंत्रीस्तरीय वार्ता में आगे बढ़ाएंगे।’

Source: International