कार्तिक ने लगातार इस फिल्म से जुड़ा विडियो और लोगों के रिऐक्शंस को शेयर किया है। फिलहाल कार्तिक ने अपनी इसी फिल्म के गाने ‘धीमे धीमे’ पर एक टिक-टॉक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में कार्तिक शानदार मून वॉक स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। यकीन मानिए, उन्हें डांस करते देख एक बार के लिए आपको भी उन्हें फॉलो करने का दिल जरूर करेगा।
इससे पहले उन्होंने एक और विडियो शेयर किया था, जिसमें किसी मॉल में प्रमोशन के दौरान फैन्स ने उन्हें गोद में उठा लिया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस फिल्म के गाने पर फैन्स के विडियो, एयरपोर्ट पर दीपिका के साथ डांस विडियो और अपनी दोनों को-ऐक्ट्रेसेस के साथ इवेंट में मस्ती वाली भी तस्वीरें और विडियो शेयर करते रहे हैं।
फिल्म में शादीशुदा चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) को अपने ऑफिस में आई लड़की तपस्या (अनन्या पांडे) से प्यार करते दिखाया जाएगा। इसके बाद उनकी पत्नी वेदिका (भूमि पेडनेकर), तपस्या और चिंटू त्यागी के बीच की कहानी दिखाई जाएगी। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म पति पत्नी और वो बॉक्स ऑफिस पर पानीपत से क्लैश हो रही है।
Source: Entertainment