शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड में तेज हुआ प्रचार , आप सब का सहयोग और आशीर्वाद लेने के लिए मैं हमेशा आपके बीच हू।:बजरंग यादव

रायपुर,शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बजरंग यादव शुक्रवार को वार्ड के समता कॉलोनी बजरंग नगर भीम नगर सारथी पारा खपराभट्टी में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया इस दौरान सूत्रों ने बताया कि पूर्व में जो खेल चला है की वार्ड के गरीब रिक्शा चालक मजदूर रोजी मजदूरी करने वाले पोनी पसरा लगाकर जीविका चलाने वालों से सरकारी योजना में भागीदारी बनाने के लिए अवैध वसूली का गंदा खेल चल रहा था राशन कार्ड श्रम कार्ड वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना सहित अनेक योजनाएं जिसका निशुल्क लाभ आम जनता को मिलना चाहिए उन योजनाओं के लिए भी गरीब जनता से अवैध उगाही की जाती थी राशन कार्ड श्रम कार्ड बनाने के नाम से 1500 से 2000 तक की राशि वसूली जाती थी कई लोगों ने पैसा देने के बाद भी राशन कार्ड श्रम कार्ड नहीं मिलने की बात कही,इन सब गंभीर आरोपो के बाद बजरंग यादव ने जनता को आस्वस्त करते हुए कहा की आप सब मेरे परिवार के सदस्य है। यदि इस तरह की घटना पूर्व में हुई है। तो निश्चित तौर पर कमियां रही होगी इस से इंकार नही किया जा रहा, पर आप को मैं भरोषा दिलाता हूं। अब इस तरह की कही कोई पुरावत्ति नही होगी। पूर्व में क्या हुआ उसे भूल जाए और कांग्रेस पर अपना भरोषा बरकार रखे, आने वाले दिनों में कई कार्यो को करना है। और समाज परिवार को एक नई राह पे चलाना हम सब का उद्देश्य होना चाहिए, तभी हम अपने वार्ड में प्रगति करेंगे जनसंपर्क अभियान के दौरान बजरंग यादव ने आम जनता को आश्वस्त किया की सरकार के किसी भी योजना का लाभ आम जनता को दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है ।वार्ड में स्थिति गार्डनों की हालत सुधारे जाएंगे। जो लोग नशे के आदि है उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भी भेजे जाएंगे जिस से वार्ड की छवि  पूरे रायपुर में उत्तम बन सके, साथ ही नशेड़ी असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बन्द पड़ी पुलिस चौकी को दुबारा खोलने के लिए राज्यशासन और पुलिस अधीक्षक से मिल कर इस पर जल्द चर्चा करेंगे, ताकि नगर की शांति व्यवस्था बनी रह सके। आप सब का सहयोग और आशीर्वाद लेने के लिए मैं हमेशा आपके बीच हू।