आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप का न्यू इयर प्लान है खास

आयुष्मान खुराना के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा। उनकी तीनों मूवीज ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया तो वहीं उन्हें फिल्म ‘अंधाधुन’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड भी मिला। आयुष्मान लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, जिस वजह से वह फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम कम स्पेंड कर पा रहे हैं। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए ऐक्टर ने ब्रेक लेकर छुट्टी पर जाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान क्रिसमस और न्यू इयर अमेरिका में मनाएंगे।

सूत्रों की मानें तो, ‘आयुष्मान और ताहिरा बच्चों के साथ हॉलिडे मनाने के लिए यूएस निकल गए हैं। यह साल आयुष्मान के लिए काफी हेक्टिक रहा है और इस वजह से उन्हें ब्रेक की काफी जरूरत थी। उन्हें सालभर अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का भी कम ही मौका मिला। आयुष्मान, ताहिरा बच्चों के साथ 24 दिसंबर को यूएस जाएंगे और वहां से न्यू इयर मनाने के बाद 5 जनवरी को लौटेंगे।’

सूत्र ने यह भी बताया, ‘आयुष्मान इस दौरान दुनिया से बिल्कुल कटे रहेंगे और अपने परिवार को पूरा समय और अटेंशन देंगे। उन्हें अपनी बैटरी रिचार्ज करने की जरूरत है और वह परिवार के साथ भी समय बिताना चाहते थे। हॉलिडे के दौरान ज्यादातर प्लान बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।’

‘आने वाला साल भी आयुष्मान के लिए हेक्टिक होने वाला है क्योंकि उनकी दो फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और गुलाबो सिताबो की रिलीज व शूटिंग के साथ ही वह करीब 20 ब्रैंड्स के लिए शूट करते रहेंगे। इस वजह से वह परिवार के साथ अभी ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।’

Source: Entertainment