बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)पुलिस अधीक्षक उमरिया डॉ असित व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एसडीओपी अरविंद तिवारी पाली के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक झा सउनि शशि द्विवेदी आरक्षक विजय रावत माखन मार्को चंद्रशेखर यादव द्वारा थाना पाली से प्रकरण क्र.780/08 धारा 353,294,323,34 ता हि में 10 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी आलम खान पिता नज़ीर खान उम्र 36 वर्ष निवासी मेडियारास थाना करनपठार जिला अनूपपुर तथा हमीद खान पिता दिलवर खान उम्र 35 वर्ष निवासी फरहदा थाना करनपठार को आज को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया व एक गिरफ्तारी वारंट भी तामील किया गया ।