रायपुर ,सीडी-सीडी के एकमात्र खिलाड़ी भूपेश बघेल संचार के सभी माध्यमों में छल व भ्रम के सहारे राजनीतिक लाभ लेने के आदी हैं. यह दिन ब दिन उनकी गतिविधियां उजागर होने से स्पष्ट होते जा रहा है. फेसबुक पेज के सहारे सीएम बनने भ्रम फैलाने के चलते कांग्रेस आलाकमान से मिली फटकार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश के कृत्यों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर सामान्य कार्यकर्ता भी अपने आप को छला हुआ महसूस करता है. पहले फर्जी सेक्स सीडी, फिर विधानसभा सीट बेचकर अपने ही पार्टी के प्रभारी के खिलाफ बनायी कथित सीडी ख़रीदने की साज़िश, और अब फेसबुक में अपने आप को सीएम घोषित कर भ्रम फैलाने वाला कृत्य. हर बार मूंह की खाना, और फिर हर बार की तरह एक नयी साज़िश में जुट जाना. राजनीतिक और नैतिक पतन के गर्त में जाते जा रहे भूपेशl
श्री शर्मा ने कहा जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है काँग्रेस पार्टी और उनके नेताओं की कारगुजारियां सामने आती जा रही है। छल और भ्रम फैलाने में माहिर कांग्रेसी कृत्य उजागर होने से मुकर जाते हैं। भूपेश भी मुकरने का परिचय फेसबुक समेत अनेक मामले में देते रहे हैं। इसके उलट भाजपा विकास की, स्वछता की राजनीति करती है यह जनता ने भी देखी और समझी है। कांग्रेस के छदम छल के कमजोर तीर अब निस्तेज हो हैं। अब भाजपा को इसका फायदा मिलना तय है।