कांग्रेस ने जारी की लिस्ट डॉ .रमन सिंह से होगा करुणा शुक्ला का मुकाबला

रायपुर, कांग्रेस ने पहले चरण के बाकी बचे छह नामों का ऐलान कर दिया है। ये सीटें राजनांदगांव की है। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर ये सूची रोकी गयी थी। जिन नामों का ऐलान किया गया है। उनमें

राजनांदगांव से करुणा शुक्ला

खुज्जी छन्नी साहू

मोहला मानपुर से इंदर शाह मंडावी

खैरागढ़ से गिरवर जंघेल

डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल

डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू