मोदी सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पुर्णतः कटिबद्ध: अमित शाह

Union Home Minister Amit Shah chairing the 3rd Review Meeting on preparations to fight the COVID-19 epidemic, in New Delhi

नई दिल्ली : COVID-19 महामारी से निपटने की तय्यारियो पर केंद्रिय गृह मंत्री, श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में समी़क्षा बैठक की। इस महामारी के चलते 25 मार्च को देशभर में किए गए लॉकडाउन के बाद से श्री शाह की अध्यक्षता में यह तीसरी समीक्षा बैठक है।

बैठक मै श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए और रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभी चीजों को लोगों तक पहुँचाने के लिए पुर्णतः कटिबद्ध है।

गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और श्री जी. किशन रेड्डी के साथ गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में कार्यरत अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में ‘Social Distancing’ के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

गृह मंत्रालय के COVID-19 महामारी से संबंधित निर्णयों को https://mha.gov.in/sites/default/files/PR_ConsolidatedGuidelinesofMHA_28032020.pdf पर देखा जा सकता हैं।