कोरिया- चिरिमिरी के पोंडी माइंस में अग्यात कारणों से भीषण आग लग गई आग लगने के पस्चात माइंड के कर्मचारियों द्वारा नगर निगम के फायर ऑफिस में जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी माइंस पहोच कर आग बुझाने की कोशिश में जुटी ।
माइंस में आग लगने का कोई कारण अभी तक पता नही चल पाया है माइंस में गार्ड द्वारा बताया गया कि आये दिन यहाँ लोहा एवं कोयला चोरी करने चोर आते है आसंका है उन्ही के द्वारा माइंस में आग लगाया गया है ।