कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने जब कहा,आप के दिखावे के विरोध का भी स्वागत है त्रिलोकीनाथ, आप मेरी चुनौती स्वीकार करे बृजमोहन अग्रवाल जी

रायपुर, हे बसई के भामाशाह श्री बृजमोहन अग्रवाल जी,आप 43 दिन के बाद आलीशान बंगले से बाहर आये और ये दिखावे का सांत्वना दे रहे है।आप पहले ये बताइये की 15 साल शराब दुकान में लोगो को केम्पकोला,मठा, बादाम मिल्क,ठंडाई पिलाया क्या जो अब दुःख व्यक्त कर रहे है।
शराब भट्ठी खुलवाने वाले आप की पार्टी के और देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी है,राज्य में दारू पीकर मार-पीट होगा और बाकी भाजपा शासित राज्यो में शराब पीकर डिस्को-डांस होगा,सुख शांति होगी,गजब करते है लोगो को पेट भर खाना अब मिल रहा है और चावल के गबन का काम “नान” में आप की भाजपा सरकार ने किया।
खैर,मैं फिर एक चुनौती देता हूं की अगर कांग्रेस पार्टी ने गंगाजल की सौगंध लेकर शराबबंदी की बात की होगी।तो मैं भाजपा के कोष में 2 लाख रु दूंगा और आप साबित नही कर पाये तो जितना पैसा कर्नाटक प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया उतना आप मुख्यमंत्री राहत कोष में कैश देंगे,चुनौती मंजूर….…..?