आयान के दस्तखान पर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए होती है रब से रोज़ दुवाएँ,नन्हें अयान के मुकम्मल हुए रमज़ान के 30 रोज़े

अयान ख़्वाजा ने पूरे किए रमज़ान के तीस रोज़े, मांगी प्रदेश की खुशहाली और तरक़्क़ी की दुवाएँ

रायपुर, रमज़ान के मुक़द्दस महीने में रोजेदारों के लिए बहुत ख़ास होते है, बच्चो को बड़ो से जो धार्मिक शिक्षा और संस्कार इस उम्र में मिलती है वही बच्चो के लिए मील का पत्थर साबित होती है।
वरिस्ठ पत्रकार अफ़रोज़ ख्वाजा, व माता नोशीन ख़्वाजा के मार्गदर्शन में शिफ़ा ख्वाजा व भाई अयान ने गर्मी और भूख प्यास की सिद्दत को भूल कर अपने रब को राजी करने के लिए तीस कठिन रोज़े आज मुकम्मल किए,
नन्हा अयान अपने तीस रोज़े पूरे करने पर पूरे परिवार के लिए कौतूहल का विसय बना हुआ है,
अयान रोज़ा अफ्तार से पहले पूरे देश के लिए अमन भाईचारे की दुआ मांगते है, वही छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि के लिए विशेष प्रर्थना करते है, कोरोनो से सावधानी आ व इस से बचने के लिए अयान हमेशा बड़ो को समझाते है, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते है।
वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने अयान के इस नेक कार्य के लिए उनके पूरे परिवार को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि बच्चो को स्वास्थ की दृस्टि से और धर्म के पालन करने के लिए छोटी उम्र से ही शिक्षा देना अच्छा रहता है, पैगम्बर मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चल कर ही अमन और शांति कायम होती है, बस हम सब को धार्मिक अनुष्ठान और उसके महत्व को समझना पड़ता है।
श्री शर्मा ने अयान की भूरी भूरी प्रसंशा की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की