कोरोना महामारी रोकने में असफल मोदी सरकार और भाजपा सांसदों से बेहतर हैं, 13 कोरोना योद्धा,धनंजय सिंह ठाकुर

सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

13 कोरोना योद्धा का पता बताने के लिए सुनील सोनी का धन्यवाद

भाजपा के जनता प्रति गैर जिम्मेदार सांसदों से बेहतर हैं,13 कोरोना योद्धा

रायपुर /13 जून/ 2020/भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामी के कारण देश के कोने कोने तक कोरोनावायरस फैला है। कोरोना वायरस फैलने के लिए जितना मोदी सरकार जिम्मेदार है उतना ही भाजपा के सांसद भी जिम्मेदार है। सांसद सुनील सोनी अब जनता को यह थोड़ी बताएंगे कि कोरेना महामारी फैलने के लिए मोदी सरकार के अंग होने नाते स्वयं भी जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके मंत्रिमंडल कोरोना महामारी संकट को रोकने तत्काल एक योद्धा की तरह युद्ध स्तर पर काम की है सरकार के अभिन्न अंग स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम नगरी पंचायत विभाग के अलावा सामाजिक संगठन धार्मिक संस्थान गुरुद्वारा एवं अन्य समाजसेवी संगठनों ने कोरोना महामारी के खिलाफ बढ़-चढ़कर इस लड़ाई में महती भूमिका निभाई है ।भाजपा के सांसद चाहते तो एक स्वर में खड़े होकर कोरोना महामारी संकट रोकने तत्काल उपाय करने मोदी सरकार को मजबूर करते और देश आज कोरेना महामारी संकट से कोसों दूर होता।कोरोना महामारी को लॉक डाउन वन के पहले ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वालों की टेस्टिंग कर उनको क्वॉरेंटाइन कर रोका जा सकता था। लेकिन मोदी सरकार के मनमानी हठधर्मिता और जिद्द, एवं निर्वाचित मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने का षडयंत्र और मोदी के विदेशी मित्र ट्रंप के स्वागत करने की होड़ के चलते आज कोरेना देश के कोना कोना तक पहुंच चुका है। भाजपा के चुने हुए सांसद ने जनता की दी हुई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन नही किया।जनता की सुरक्षा स्वास्थ्य रोजगार सहित अन्य विषयों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक जनप्रतिनिधि होने का धर्म नही निभाया। दुखद है भाजपा के सांसदों ने इस गंभीर संकट को समझने के बजाय मोदी के मनमानी का साथ देते रहे मोदी के तुगलकी फरमान में हां में हां मिलाते रहें और आज देश में कोरेना महामारी के कारण 7000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है 3लाख के लगभग संक्रमित हैं 12 लाख करोड़ से अधिक की अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है 600 से अधिक मजदूरों की अकाल मृत्यु हुई है इन सब के लिए मोदी सरकार के साथ भाजपा के सांसद भी जिम्मेदार हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल को छत्तीसगढ़ में नियंत्रित करने में 9 भाजपा सांसदों योगदान शून्य हैं भाजपा के नेता और सांसद खाली जुबानी खर्चा के अलावा कोरोना महामारी संकट को रोकने किसी भी प्रकार से मदद नहीं किए हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल नेतृत्व में सरकार के मंत्रिमंडल एवं प्रशासन ने कोरोना महामारी को चुनौती के रूप में स्वीकार किया इसका ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड महाराष्ट्र जैसे राज्यों से छत्तीसगढ़ बेहतर स्थिति में है।