राहुल गांधी मजबूत विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के लिए जरूरी : विकास उपाध्याय

रायपुर। कांग्रेस के युवा विधायक और संसदीय सव्हिव विकास उपाध्याय ने वंशवाद को लेकर विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा की गांधी परिवार लोकतांत्रिक वंशवाद का उदाहरण है जो चुनाव जीत कर राजनीति में आते है न की बैक डोर से। विकास ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की मजबूत विपक्ष और कांग्रेस पार्टी के लिए राहुल गांधी जरूरी है।

विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को आस बंधी है कि आखिरकार राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो 24 घंटे काम करने के साथ ही अपने दोस्ताना व्यवहार रखते हैं। विकास उपाध्याय ने कहा नए दौर की राजनीति में अनुभव को जोश का समापन बहुत जरूरी है पुराने नेताओं के साथ-साथ युवाओं को नए दौर की राजनीति के साथ तैयार करना जरूरी है तो राहुल गांधी की ताजपोशी अध्यक्ष के रूप में भी करना जरूरी है।

विकास उपाध्याय ने पत्रकारों से बहुत ही साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी निर्विवाद रूप से देश के सबसे बड़े नेता हैं लेकिन अभी भी उनके प्रभाव का विस्तार पूरे देश में नहीं। विकास ने कहा कि मोदी ने चुनाव से पहले और चुनाव के बाद जितने भी वादे किए हैं जितनी उम्मीदें जगाई है उनकी लिस्ट ही मोदी जी को परेशान करने के लिए काफी है जिसके लिए किसी राहुल की जरूरत नहीं है।

विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा कि चांस को सफलता में बदल देने की जो कला हमारे मुख्यमंत्री बघेल में है वह और किसी में नहीं है। विकास ने कहा की भूपेश बघेल ही एक ऐसे नेता है जिन्होंने सचमुच जमीन से आसमान तक अपना रास्ता बनाया है। उन्होंने कहा की अब लोगो को लगने लगा है की अपने सपनो का छत्तीसगढ़ बना है।

विकास ने कहा की संसदीय सचिव बना कर मुख्यमंत्री ने अपना विश्वास हम लोगो पर जताया है जिसे हम पूरा करेंगे।