भोरमदेव के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे व आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ त्रिपाठी

रायपुर,जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी के शिष्य झम्मन शास्त्री के द्वारा भोरमदेव में महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस समय संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इसलिए सावन के महीने में शिव जी के चरणों में महामृत्युंजय जाप कराया जा रहा है जाप के आखरी दिन आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ त्रिपाठी व छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे भोरमदेव पहुंचे वहां पर उन्होंने भोरमदेव के दर्शन किए इस दौरान झम्मन शास्त्री ने चंद्रचूड़ व अखिलेश को रुद्राभिषेक भी कराया इस संदर्भ में जब हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि वैदिक नियमों के अनुसार महामृत्युंजय जाप से होने से बहुत हद तक आपदा टल जाती है उन्होंने झम्मन शास्त्री जी के द्वारा कराए जा रहे महामृत्युंजय जाप की प्रशंसा की एवं के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन संपूर्ण छत्तीसगढ़ में होते रहना चाहिए और वह ऐसे आयोजनों के लिए सदैव तैयार रहते हैं और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न भागों में भी ऐसे आयोजन कराए जाएंगे