धनपुरी – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बंगवार काॅलोनी में दो व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर 01 रूपये के बदले 80 रूपये देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहे हैं। सूचना मिलने पर धनपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी कर क्रमशः दिनेश पाल पिता शिवरजन पाल निवासी बंगवार कालोनी, के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 3,100 रुपये एवं संदीप राय पिता राम कृपाल राय निवासी बंगवार कालोनी, के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 3,235 रुपये ज़ब्त किया गया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि0 गुलाम हुसैन एवं प्र0आर0 राकेश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।