अपने बड़े पिताजी सीतासरन को लोहे के सब्बल व टांगी से मार के हत्या …

शहडोल-( उबैद खान की रिपोर्ट) थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत दिनांक 11.09.2020 को सूचनाकर्ता सचिन बैस पिता रामेश्वर बैस उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोटियान टोला थाना देवलोंद थाना उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.09.2020 को दोपहर में कन्धई बैस व उसका बड़ा भाई सौखी बैस दोनो निवासी ग्राम जमखुरी, अपने घर के सामने चौगान में सूचनाकर्ता सचिन बैस के बड़े पिताजी सीतासरन को लोहे के सब्बल व टांगी से मारे हैं जिससे उसके बडे़ पिता सीतासरन की मृत्यु हो गई। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र0 184/20 धारा 302,294,323,324,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण
गम्भीर प्रकृति का होने से शहडोल पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू के मार्ग दर्शन व एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी ब्यौहारी द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई जिन्हें मामले के
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर तत्काल घटना स्थल विवेचना एवं स्थिति पर
नियंत्रण हेतु रवाना किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिरों को सतर्क कर आरोपी कन्धई बैस उर्फ सुरेश बैस पिता सुभकरण बैस व साैखीलाल बैस पिता सुभकरण बैस दोनो निवासी ग्राम जमखुरी थाना देवलाेंद
की सघनता से तलाश की गई जो आरोपी बुडवा बंधा के पास छुपे मिले। आरोपियों काे अभिरक्षा में लेकर घटना के सबंध मे पूछताछ की गई जो आरोपियो द्वारा कल्लू उर्फ सीतासरन
बैस की सब्बल व टागी से मार कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी कन्धई बैस के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त सब्बल व आरोपी सौखीलाल बैस के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी बरामद
कर आरोपियो को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण अपराध विवेचना एवं आरोपियों के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवलोंद निरीक्षक जालम सिहं मरावी, उप0 निरी0 विजय सिंह, सउनि0 एहसान खान, आर0 सत्रुहन सिहं सेगर,
आर0 सुखेन्द्र त्रिपाठी, उदय रावत, मनीष सिह एवं प्रदीप व्दिवेदी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय
भूमिका रही।