लंबित पेंशन एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं- कमिष्नर


शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने सभी शासकीय विभागों में लंबित पेंषन प्रकरणों एवं अनुकंपा नियुक्त के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिष्चित करने केनिर्देष विभागीय अधिकारियों को दिये है। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा है कि जिन प्रकरणों में विभागीय जांच आपराधिक प्रकरण अधिक भुगतान के प्रकरण है उन्हें छोड़कर बाकी सभी प्रकरणों में पेंषन एवं लंबित अनुकंपा नियुक्त का निराकरण सुनिष्चित कराएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देष आज पेंषन एवं अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अधिकारियेां को दिये। कमिश्नर ने आदिम जाति कल्याण विभाग में बडी संख्या में पेंषन प्रकरण एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देष दिए कि पेंषन एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु 29,30 एवं 31 सितम्बर 2020 को पात्र कर्मचारियों केा कार्यालय में आमंत्रित कर उनके पेंषन प्रकरणों एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित कराएं। कमिश्नर ने अनूपपुर जिले मंे लंबित पेंषन एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा निर्देष दिऐ कि पेंषन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराए। बैठक में कमिश्नर ने सभी विभागीय अधिकारियेां केा निर्देष दिए कि कर्मचारी के सेवा निवृत्त के पष्चात् उन्हंे सभी स्वत्वों का भुगतान समय पर सुनिष्चित कराए। पेंषन प्रकरणो का निराकरण समय पर सुनिष्चित कराएं। बैठक में कमिष्नर ने कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग में लंबित पेंषन एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्ररकरणांे की भी समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर उमरिया श्री अषोक ओहरी, युक्त संचालक महिला एवं बाल विभाग श्री बीएल प्रजापति, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सहदेव मरावी, जिला कोषालय अधिकारी श्री राममिलन सिंह, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरएस भील एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।