ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं लोगों को नसीब नहीं हो रही:कांग्रेस

शहडोल – ( उबैद खान की रिपोर्ट ) कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ सुविधाओं में जिस तरह लापरवाही बरती जा रही है, उसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह द्वारा कई सवाल खड़े किए गए स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि इस कोरोना कॉल चल रहा है, जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मीसेवा भाव से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, वही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बड़े पैमाने पर लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध ना हो पाने के कारण उन्हें मजबूरन वीडियो बनाकर वायरल करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं लोगों को नसीब नहीं हो रही है इसके अलावा जिला अस्पताल सहित जिले भर के तमाम सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ सुविधाओं पर कई सवाल खड़े करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह मध्य प्रदेश की शासन और जिला प्रशासन से मांग करती है कि वह बेहतर स्वास्थ सुविधा लोगों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुऐ कहा की हमारे जिले के कई लोगों की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है कई लोगों कोरोना संक्रमण की चपेट में है। उन्हें बेहतर उपचार सुबिधा नसीब नही हो पा रही है। कोरोना से पीड़ित मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपने साधनों से मेडिकल कॉलेज जाना पड़ा। वहीं कई भर्ती मरीजों को जबरन छुट्टी की जा रही है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कि चुने हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस ओर गंभीर नहीं है। उन्होंने सांसद एवं विधायकों पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं मेडिकल कॉलेज में तमाम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं वही हमारे सांसद और विधायक भी इस और जरा भी गंभीर नहीं है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे सांसद व प्रदेश सरकार द्वारा कोई ऐसी पहल नहीं की जा रही है कि बिलासपुर कटनी के बीच रेल सुविधाएं शुरू हो सके यहां के लोग रेल सुविधाओं के अभाव में भारी परेशान है। इस और न सरकार गंभीर है मैं यहां के चुने हुए जनप्रतिनिधि। उन्होंने अवैध उत्खनन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि विगत कुछ समय से जिले में महंगी दरों पर जीत बेची जा रही है जिससे बड़े निर्माण कार्य भी ठप पड़े हैं साथी पीएम आवास के अलावा लोगों द्वारा जो निजी निर्माण कार्य कराए जाते थे लोग महंगी रेत होने के कारण उसे भी पूरा नहीं करा पा रहे हैं। रेत महंगी होने के कारण बड़े काम भी नहीं चल रहे हैं। नगरपालिका के कई काम ठप पड़े हैं। लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। पलायन के लिए लोगो को मजबूर होना पड़ रहा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से यह मांग की है कि अतिशीघ्र रेत के दाम कम किये जाएं अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन के लिए विवश होगी।इस दौरान जिला काँग्रेस प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल ने भी पत्रकरो के समक्ष अपनी बात रखी। इस मौके पर प्रवक्ता हुसैन अली भी मौजूद रहे