आम आदमी पार्टी के आक्सी मित्रों ने गाँव-गाँव पहुँचकर आक्सी-मीटर से आक्सीजन लेवल की जांच की और निःशुक्ल मास्क बाटे

रायपुर- आम आदमी पार्टी धरसींवा विधानसभा टीम द्वारा सारागांव के बस स्टैंड में स्थानीय व्यक्तियों व दुकानदारों का आक्सीजन लेवल चेक किया गया आम आदमी पार्टी के आक्सिमित्र हुलास साहू ने लोगो से कहा कि हम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता की आक्सीजन लेवल चेक कर रहे है साथ ही निःशुक्ल मास्क बाट रहे है तो कई लोगो ने बोला की ये बहुत बढ़िया काम कर रहे हो सबने बड़ी खुशी से अपना आक्सीजन लेवल की चेक करवाया।
आम आदमी पार्टी धरसींवा के पूर्व सचिव हुलास साहू ने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में भूपेश सरकार के 13 कोरोना प्लेयर व कोरोना योध्दा ज्यादा कुछ नही कर पा रही है छत्तीसगढ़ के जनता को अपने हाल में मरने के लिए छोड़ दिया है और आये छत्तीसगढ़ के जिलों में जिला कलेक्टर के माध्यम से बार बार लाकडाउन लगा रही है जो उचित नही है लोगो रोजगार छीना जा रहा है कोविड अस्पताल में इलाज सही नही हो रही है और जांच ज्यादा से ज्यादा हो सके बेवस्था नही कर पा रही है भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि छत्तीसगढ़ में 15 साल से भाजपा की सरकार रही, लेकिन इन 15 सालों की भाजपा की रमन सरकार ने मेकाहारा जैसे एक भी अस्पताल भी नही बना पाई जो आज कोरोना महामारी में छत्तीसगढ़ की जनता की इलाज और जान बचाने में वरदान साबित हो सके।

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ द्वारा धरसींवा के जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी धरसींवा के कार्यकर्ताओं को आक्सीमीटर प्रदान कर फ्री में आक्सीजन लेवल जांच करने का कार्यक्रम चलवाया जा रहा है। आम जनता व दुकानदारों ने इस कार्य की बहुत सराहना की और बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और दिल्ली में जारी केजरीवाल मॉडल की सहराना भी की।आप नेता आक्सिमित्र धर्मेन्द्र बैरागी ने कहा कि आगे भी बड़े लेवल पर इसी तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे और धरसींवा विधानसभा के गाँव-गाँव पहुँचकर बड़ी संख्या में लोगो की आक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा।6 सितम्बर से लगातार धरसींवा क्षेत्र के गाँव-गाँव में पहुँचकर आक्सीजन लेवल की जांच की, निःशुक्ल मास्क भी बांट रहे है और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया- सारागांव, निलजा, पथरी, तरेसर, खूड़मुड़ी, लालपुर, नेउरडीह, छपोरा, माठ, बंगोली आदि अन्य बहुत से गाँव में आप के आक्सिमित्र पहुँचकर आक्सीजन लेवल जांच कर चुके है इस अभियान पर सक्रिय रूप से आक्सीमित्र- हुलास साहू, धर्मेन्द्र बैरागी, गोवर्धन पाल, शिशुपाल निषाद, टेकराम वर्मा , परमानंद पटेलऔर अन्य साथी कार्यक्रम शामिल हुए, साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए युवा रोजगार हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर भाग लिया।