शहडोल/धनपुरी (मो.शब्बीर बयूरो चीफ ) गांधी जयंती पर धनपुरी नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मीयो का सम्मान सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के निर्देश पर धनपुरी सांसद प्रतिनिधि मोहन सोनी जी के नेतरत्व मे सफाई कर्मियो का सम्मान श्रीफल गुलदस्ता भेट कर किया गया जिसमे प्रमुख रूप से मोहन सोनी रमजान शेख रमेस प्रजापति कैलाश हरजोत मनीष मलिक राजवीर वंशकार रोशन तिलक नरेश रजेश एवं अन्य लोग सामिल हुए।