विनय सिन्हा की नियुक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष व शहडोल संभाग प्रभारी

शहडोल/धनपुरी (मो.शब्बीर बयूरो चीफ) मध्य प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की अनुसंशा पर माननीय इदरीश हमजा जी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ विचार सद्भावना मंच भोपाल द्वारा कांग्रेस के उर्जावान कार्यकर्ता श्री विनय सिन्हा जी को मंच का प्रदेश उपाध्यक्ष व शहडोल सम्भाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है ।वैसे तो श्री सिन्हा क्षात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में भाग लेकर n.s.u.i से युवक कांग्रेस से विभिन पदों पर रहे एल्डर मैन नगर पालिका धनपुरी सलाहकार सदस्य दूरसंचार विभाग सदस्य डाक विभाग संसद प्रतिनिधि सहडोल संसदीय क्षेत्र सदस्य रोगी कल्याण समिति उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल आदि पदों पर रहे इसी उम्मीद और विश्वास के साथ कि आप माननीय श्री कमलनाथ जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाकर अखिल भरतीय कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे और सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम जन जन तक पहुचायेंगे माननीय कमलनाथ जी के पथ पर चलकर जन सेवा का माध्यम अपनाकर जन जन नायक माननीय श्री कमलनाथ जी की भावनाओ एवं कांग्रेस पार्टी की गरिमा एवं सोच के अनुसार सामाजिक रचनात्मक कार्य करते हुए उनके हाथो को मजबूती प्रदान करेंगे श्री सिन्हा के नियुक्ति पर उनके इष्टमित्रों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी श्री शुभाष गुप्ता रविन्द्र तिवारी अजय अवस्थी अज़ादबहादुर सिंह बलमीत सिंह खनूजा सुजीत सिंह चन्देल प्रदीप सिंह प्रमोद जैन संजीव निगम अनुज मिश्रा सुमित गुप्ता मो.आज़ाद लीलाराम जगवानी शोभाराम पटेल विनोद पाठक विद्याभूषण द्वेदी नौशेरमा खान राम सिंह इबरार खान राजीव शर्मा मनु सिंह मो. शाबिर हेमंत शर्मा चंद्रप्रकाश गुप्ता मुकुल श्रीवास्तव अनिल जैसावल सतेंद्र दुबे लक्ष्मी शर्मा श्रीमती सुमन सिंह शबनम बानो मो.आबिद राहुल सिंह संजय अग्रवाल श्रीमती रंजना दीक्षित व अन्य सभी साथियों नेबधाई प्रेषित की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की