11 वे दिन पैदल यात्रा जनसंपर्क जारी
अनूपपुर (मो.शब्बीर अनूपपुर बयूरो) कांग्रेस प्रत्यासी लगातार घर घर जाकर जनता का आशीर्वाद ले रहे है वही कांग्रेस जीत सुनिश्चित(मो.शब्बीर अनूपपुर बयूरो) करने के लिए विधायक फुन्देलाल लगातार पैदल जनसंपर्क करते हुए सीधे जनता से रूबरू होते हुए जनता की समस्या सुनकर भाजपा की जनविरोधी निति को बताते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह के पद यात्रा पर कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह उपस्थित रहे जहा सिंहवानी माता जी(धिरौल की) पूजा अर्चना कर जन संपर्क अभियान पद यात्रा शुभारंभ किया गया
प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में लगातार पद यात्रा करते 11वे दिन जन संपर्क अभियान यात्रा, पटना,अमलिहा,डोगरा टोला, संगवा, तुममीवर, डमरिया टोला, ,धिरौल, देवहरा,में आगमन हुआ जनता जनार्दन के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत वंदन अभिनंदन किया युवाओं के रोजगार के लिए किसानों के कर्ज माफी के लिए गांव के गौशाला के लिए बिजली बिल कम के लिए क्षेत्र के विकास के लिए अपील करते हुए सभी कार्यकर्ताओ ने विश्वनाथ सिंह को चुनाव जिताकर लुटेरी एवं लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता हथियाने वाले को करारा जवाब देते हुए जनता व प्रदेश की खुशहाली के लिए सीधे जनता की लड़ाई में शामिल होकर बिकाऊ लोगो को हटाकर टिकाऊ को जिताते हुए क्षेत्र का विकाश कराने के लिए आगे आने को कहा