अनूपपुर (मो.शब्बीर बयूरो अनूपपुर) कांग्रेस प्रत्यासी विष्वनाथ सिंह लगातार जनता से आषीर्वाद के लिए हर जगह पहुंच रहे है घर घर जनसम्पर्क करते हुए इस नवरात्रि में दुर्गा पंडालों में जाकर माथा टेक कर पूजा अर्चना के पष्चात जनता से रूबरू होकर जीत दिलाने के लिए सभी से आषीर्वाद मांगते हुए 3 नवम्बर को मतदान करने के अपील की बेरहनी डिडवापानी अमलाई के दुर्गा पंडालों में जाकर विष्वनाथ ने सीधे जनता से रूबरू होकर आशीर्वाद मांगा।