रामराज सर्विसेस के सॉफ्टवेयर से अपना व्यापार शुरू करे मिनटों में

रायपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरी दुनिया में जन-धन की भारी क्षति हुई है। इस महामारी के कारण न केवल जन-धन की भारी हानि हुयी है बल्कि बेरोजगारी की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है लाखों लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई और असंख्य लोग परिवार सहित आर्थिक समस्या से जूझ रहे है । परन्तु कहते है, कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है । इस भीषण आपदा ने लोगों को आत्मानिर्भर बनने तथा उद्यमिता अपनाने का अवसर दिया ।

इस भीषण आपदाकाल में हमारी टीम ने रामराज सर्विसेस नाम के बहुउपयोगी तथा बहुआयामी सॉफ्टवेयर का निर्माण किया, जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपना व्यापार/व्यवसाय मिनटों में शुरु कर सकता है एवं सफलतापूर्वक संचालित कर सकता है। इसके अंतर्गत Vocal for local तथा आत्मनिर्भर भारत को लक्षित कर युवाओं तथा नवउद्यमियों के लिए स्व- रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।

रामराज सविसेज सॉफ्टवेयर भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत, skill india, Digital India, make in India, start-up India , vocal for local आदि आयामों को सफल बनाने में बहुत मददगार सिद्ध होगा।