मकर संक्रांति मेले के अवसर पर आने-जाने वाले श्राद्धलुयो को जगदीश मधुकर द्वारा पानी पाऊच वितरण किया गया..

मनेन्द्रगढ़-नगर पंचायत खोंगापानी नेताप्रतिपक्ष व वार्ड क्र.04 के पार्षद जगदीश मधुकर के द्वारा लगातार 6 वर्षो से वार्ड क्रमांक 04 क्षेत्र अंतर्गत पालकीमाड़ा तपोभूमि में मकर जाता हैं। नेताप्रतिपक्ष जगदीश मधुकर का कहना है कि हजारो की संख्या में श्राद्धलु मकर संक्रांति मेले के अवसर पर पालकीमाड़ा में दर्शन करने आते है,

पालकीमाड़ा तपोभूमि में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण श्रद्धालु पियासे रह जाते हैं। इस वर्ष भी हजारो श्रद्धालुयो को पानी का पाऊच वितरण कर पानी पिलाया गया, नेताप्रतिपक्ष के साथ उसके सहयोगी भी हर वर्ष साथ रहते है और इस पुण्यकार्य में अपना सहयोग प्रदान करते है जिसमें फ़िरोज़ सिद्दीकी, अजय कैवर्त्य, अमन केंवट, किरण कुमार,अरविन्द सिंह, नागेंद्र दुबे, नीतीश पासवान, आदित्य नैवैत, डेविड, प्रकाश साहू, चेतन एवं नेताप्रतिपक्ष की बेटियां मान्या मधुकर, त्रिशा मधुकर भी उपस्थित रहते है।