चिरमिरी – आगामी 6 फरवरी को छग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चिरमिरी दौरा अचानक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जगदलपुर दौरे को लेकर कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल की अगुवाई में ब्लाक अध्यक्ष शुभाष कश्यप व जिला प्रवक्ता शिवांश जैन ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जगदलपुर दौरे को लेकर चिरमिरी का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। साथ ही रविवार को होने वाली कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक भी स्थगित की गई।
गौरतलब है कि आगामी 6 फरवरी को सुबह 11 बजे डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसान एवं मजदूर सम्मेलन में आमसभा को संबोधित करने व ज़िले के लगभग 50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करने आ रहे थे। जिसकी तैयारियां भी जिला प्रशासन एवं कांग्रेसजनों के द्वारा जोरों-शोरो से की जा रही थी। पर अचानक उसी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जगदलपुर दौरे के कारण चिरमिरी का कार्यक्रम आगामी कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया। वही अगले आगमन की जानकारी जल्द जनता को दी जाएगी।