12 करोड़ से अधिक छोटे किसानों के परिवार,
30-40 करोड़ श्रमिक और
3 करोड़ मध्यमवर्गीय परिवार
सीधे बजट में घोषित योजनाओं से लाभान्वित होंगे।
अंतरिम बजट पर “भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरिया के उपाध्यक्ष युवा नेता रीत जैन” ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें मजदूरों और किसानों समेत समाज के हर वर्ग के लोगों को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि किसान की उन्नति से लेकर, कारोबारियों की प्रगति तक, आय-कर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, अर्थव्यवस्था को नई गति से लेकर न्यू इंडिया के निर्माण तक, सब पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया गया है।
जैन ने आगे कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर लगातार सकारात्मक प्रभाव डाला है।
प्रधानमंत्री ‘श्रम योगी मानधन योजना’, दशकों से विकास की मुख्यधारा से वंचित असंगठित क्षेत्र में कार्यरत देश के गरीब श्रमिकों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता की परिचायक है। इस योजना में सरकार और लाभार्थी की सहभागिता से करीब 10 करोड़ गरीब श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद Rs.3000 रुपए तक का मासिक पेंशन देने का निर्णय मोदी सरकार ने इस बजट में लिया है ।
देश की महिलाओं का सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी जी ने महिलाओं के विकास को महिलाओं के नेतृत्व में विकास में परिभाषित करके दिखाया है, “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” और माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्त करने वाली उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को 8 करोड़ करना इसी का परिचायक है।
किसानों का जिक्र करते हुए कहा की ‘छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपये उनके खाते में दिए जाएंगे, जो की आजादी के बाद के इतिहास में किसानों के लिए बनी सबसे बड़ी योजना है।
मध्यम वर्ग” के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिए भी बजट में बहोत बड़ी राहत दी गई है जो टैक्स फ्री आय पहले ढाई लाख तक थी वही अब 5 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा इससे करोड़ो लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा,पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के माध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार द्वारा माध्यम वर्ग के हित में किये जा रहे विभिन्न अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष प्रयासों की कड़ी में यह एक बड़ा निर्णय है।
निवेश करने पर 6,50,000 रुपये तक की आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करने के ऐतिहासिक निर्णय का मैं ह्रदय से स्वागत करता हूँ। इस निर्णय से न सिर्फ माध्यम वर्ग को कर में राहत मिलेगी बल्कि उनकी देश के विकास में सहभागिता भी बढ़ेगी।
गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है।
मोदी सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए से इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रिय कामधेनु आयोग’ एक अभूतपूर्व व ऐतिहासिक कदम है।
इसी तरह 64587 करोड़ रुपये का रेल बजट तय करके मोदी सरकार ने आम आदमियों की रेल यात्रा को समयबद्ध,सुरक्षित और विश्वस्तरिय बनाने का प्रयाश किया है साथ ही केंद्र सरकार ने महगाई को 10 प्रतिसत से घटाकर 7 प्रतिसत में लाकर एक मिसाल पेश की है पहले महगाई से कमर टूट जाती थी आज वास्तव में महंगाई की ही कमर टूट गईं है
भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया जिला उपाध्यक्ष रीत जैन ने कहा कि यह बजट में देश के विकास का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे, इसका ध्यान रखा गया है,मुझे विश्वास है कि यह बजट पंडित दीनदयाल जी के अन्त्योदय के सपने को सार्थक करेगा और देश के सभी नागरिकों को लाभ पहुंचाते हुए उनके जीवन स्तर में प्रगति देगा।