असम के गोलाघाट के बाद जोरहाट पहुचे विधायक गुलाब कमरो, संकल्प शिविर में जीत का दिलाया संकल्प

असम। जोरहाट विधानसभा में बूथ संकल्प शिविर में एक प्रशिक्षक के तौर पर भूमिका अदा कर स विप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आगामी असम विधानसभा चुनाव में विजय का संकल्प दिलाया इस दौरान कहा कि हमारा बूथ का एक एक कार्यकर्ता असम बचाने की इस लड़ाई के मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतर चुका है विधायक ने असम में बदलाव को तय बताया है।
छत्तीसगढ़ के लोग असम में
असम विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसके लिए तरह-तरह की रणनीति अपनाई जा रही है। पार्टी का बड़ा फोकस असम में निवासरत छत्तीसगढ़ मूल के करीब 25 लाख मतदाता है। जहा छत्तीसगढ़ के नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं विधायक गुलाब कमरो असम में चुनाव प्रचार के दौरान पुराने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दे रहे है।
छत्तीसगढ़ के नेताओ को मिली जिम्मेदारी
असम की सत्ता में कांग्रेस की वापसी के मिशन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी पूरी तरह शामिल हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर आब्जर्वर बनाया है। अब मुख्यमंत्री ने अपनी टीम को असम के चुनावी मोर्चे पर तैनात कर दिया है। मुख्य मंत्री के निर्देश पर भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो लगातार बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रबंधन का प्रशिक्षण दे रहे हैं साथ आम सभाओ में कार्यकर्ताओ के साथ मतदाताओं के बीच पहुच कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं वही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और असम प्रभारी विकास उपाध्याय अपने दो दर्जन सहयोगियों के साथ असम में जमे हुए हैं
गोलाघाट में संकल्प शिविर
असम के गोलाघाट जिले में आयोजित संकल्प शिविर व आम सभा मे मुकुल वासनिक के साथ विधायक गुलाब कमरो भी शामिल हुए विधायक म गुलाब कमरो ने सभा को सम्बोधित कर असम में कांग्रेस का परचम लहरानेआह्वान, किया सभा मे मुकुल वासनिक विधायक गुलाब कमरो , गौराव गोगई, प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा जी, एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे