ज़रूरत मंद लोगों को शहर काँग्रेस कच्चा राशन उपलब्ध कराएगी।

शहर काँग्रेस के हेल्पलाईन न.07714267222 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

रायपुर २० अप्रैल शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी ज़रूरत मंद लोगों के लिए कच्चे राशन की व्यवस्था की है।
जिन ज़रूरत मंद लोगों को कच्चे राशन की आवश्यकता हो वो शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी के हेल्पलाईन न. 07714267222 में सम्पर्क कर सकते है।
क़ाँग्रेस भवन गांधी मैदान में १६ सदस्यीय टिम जिसमें शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास मुन्ना मिश्रा राजु नायक कमलेश नथवानी सुयश शर्मा पुष्पराज वैध्य दिलशाद हुसैन क़ीमत दीप मुरली साहू संदीप बरले दिवाकर साहू ताहिर खान राजेश सिह ठाकुर अविनय दुबे इकलाक क़ुरैशी लगातार अपनी सेवाएँ कंट्रोल रूम में दे रहे है।