रायपुर । छत्तीसगढ़ में शिवसेना का 14 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पाण्डेय ने बताया की पिछले 35 सालो से शिवसेना प्रदेश में सक्रिय रह कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्य कर रहे है।पाण्डेय ने बताया की पिछले सालो में शिवसेना को फर्जी केस लगा कर बफनाम भी किया गया, लेकिन हम एक बार फिर से संगठित हो कर आंदोलन कर रहे है। उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्थापन के लिए भी हमने सबसे पहले आंदोलन किया और आज जो छत्तीसगढ़ राज्य बना है वो शिवसेना की ही देन है।पाण्डेय ने कहा की छत्तीसगढ़ तो बन गया लेकिन छत्तीसगढ़ियों का राज्य नही बन पाया है। पिछली सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नही किया और अब नई सरकार बनी है उसके भी कार्यो का आँकलकन किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े ने शिवसेना द्वारा प्रदेश के लिए किये गए आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की 14 जुलाई को शिवसेना का स्थापना दिवस है जिसे भव्यता से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी क्या जाएगा ।