सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेंशुअस तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं। लेमन यलो कलर की इस ऑफ शोल्ड ड्रेस में सना लाजवाब दिख रही हैं और ऊपर कैमरे में झांकती नजर आ रही हैं। सना ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। सना की इस तस्वीर पर लोगों के कापी कॉमेंट्स आ रहे हैं।
वैसे, यहां आपको याद दिला दें कि सना अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। इसके अलावा आमिर खान से अफेयर और नजदीकियों की अफवाहों की वजह से भी खूब सुर्खियों में रही हैं सना। बता दें कि फातिमा का नाम आमिर के अलावा उनके ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभाने वाले आपारशक्ति के साथ भी जुड़ चुका है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सना अगले साल रिलीज़ हो रही फिल्म भूत पुलिस में नजर आनेवाली हैं, जो कि एक हॉरर कॉमिडी फिल्म है। पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान और अली फज़ल भी नजर आएंगे।
बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम ‘तांत्रिक’ रखा गया था और इसमें अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में अभिषेक की जगह इसमें सैफ अली खान को ले लिया गया। इस फिल्म के अलावा सैफ अली खान, अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में भी काम कर रहे हैं।
Source: Entertainment